Blogging kaise start kare(पूरा Roadmap हिंदी में)
Blogging kaise start kare आज ब्लॉग की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बहुत से लोग अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं होता है कि Blogging कैसे शुरू करें तो आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की 2024 में Blogging kaise start kare?
इस आर्टिकल में हम आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी बहुत सी जानकारी देने वाले हैं और अगर आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि 2024 में Blogging kaise start kare?
साथियों ब्लॉगिंग को समझने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ब्लॉग क्या है ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है जो इंटरनेट पर उपलब्ध होती है और निरंतर नयी नयी जानकारी से अपडेट होती रहती है ब्लॉग आमतौर पर एक दैनिक डायरी के रूप में लिखे जाते हैं जिनमें आर्टिकल, फोटो और वीडियो शामिल होते हैं
किसी उद्योग, सेवाएं, व्यापार को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका ब्लॉग है तो चलिए “Blogging kaise start kare? के बारे में विस्तार से जानते है
Blogging kaise start kare?
Table of Contents
ब्लॉगिंग क्या है What Is Blogging
Blogging kaise start kare? से पहले हमें ये जानना होगा कि “ब्लॉग्गिंग क्या है“
ब्लॉग पर पोस्ट , आर्टिकल, Content लिखने की प्रकिया को Blogging कहा जाता है अभी आप जिस पर ये आर्टिकल पढ़ रहे हो यह एक Blog वेबसाइट है इस पर हम आर्टिकल लिखकर जानकारी देते है इसे ही Blogging कहते हैं
यह एक शक्तिशाली माध्यम है जो लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है, ज्ञान को साझा करता है, और व्यक्तिगत और व्यापारिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है।
यहां पर आपको Blogging kaise start kare?के कुछ जरूरी स्टेप्स बताए जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप अपना एक शानदार ब्लॉग बना पाएंगे|
Blogging kaise start kare
#1.मनपसंद क्षेत्र का चुनाव करें
आपको अपना ब्लॉग उस क्षेत्र में बनाना चाहिए जिसमें आपकी रूचि हो और अच्छी खासी जानकारी हो जैसे आपको Electronic के बारे में काफी कुछ पता है और आपको इस के बारे में लिखना अच्छा लगता है तो आप अपना ब्लॉग इसी क्षेत्र में बनाएं
ब्लॉग बनाने के लिए कुछ क्षेत्र ये है जिसमें आप देख सकते हैं कि आप के लिए कौन सा ठीक रहेगा
Shayari Blog. Movie Blog
Music Blog. Travel Blog
Lifestyle Blog. Fitness Blog
Sports Blog. Tech Blog
Business Blog. Political Blog
Food Blog. Fashion Blog
Motivation Blog. Finance Blog
Study Blog. Pet Blog
ये है कुछ Topic जिनसे आप Idea लगा सकते हो कि आपको किस क्षेत्र में ब्लॉग बनाना है और भी बहुत सी Sub Category होती हैं जिन पर आप एक शानदार ब्लॉग बना सकते हो
#2.Blogging Platform चुनें
सबसे पहले आपको ब्लॉगिंग Platform चुनना है जहां पर आपका ब्लॉग बनेगा
ब्लॉगिंग के लिए मुख्य Platform निम्नलिखित है
Blogger. WordPress
Blogspot. Weebly
Joomla. Wix
Squarespace Medium
Ghost. Tumblr
इनमें से सबसे सही Blogger और WordPress है अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Blogger प्लेटफार्म आपके लिए सही रहेगा लेकिन इसमें ज्यादा Customisation नहीं मिलेगा
नये ब्लॉगर के लिए यह प्लेटफार्म सबसे अच्छा है क्योंकि इस पर ब्लॉग बनाना बहुत सरल है
WordPress सबसे मशहूर Platform है WordPress का उपयोग 60 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा किया जाता है इसमें आपको Full Customisation मिलेगा मेरी राय में आपको अपना ब्लॉग WordPress पर बनाना चाहिए
#3.डोमेन नेम और होस्टिंग चुनें(Domain Name And Hosting)
WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain Name और Hosting दो चीजें चाहिए
सबसे पहले ये जान लीजिए Domain name क्या होता है Domain Name आपके ब्लॉग का नाम होता है जैसे hindijosh.com. myblog.com
Hosting एक ऐसा सर्वर होता है जहां पर आपके ब्लॉग की सभी फाइलें स्टोर होती हैं
अगर आप Blogger पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो उस पर डोमेन फ्री में मिल जाता है लेकिन बो दिखने में प्रोफेशनल नही लगता है इसलिए डोमेन नेम खरीदकर आप blogger पर भी लगा सकते है जिससे आपका ब्लॉग प्रोफेशनल लगने लगेगा
WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए Domain Name और Hosting दोनों को खरीदना होगा
आज कल बहुत सी कंपनी है जो ये दोनों प्रदान करती हैं
अगर आप चाहें तो अलग अलग कंपनी से भी खरीद सकते हैं
Domain कंपनी निम्नलिखित हैं
GoDaddy. Domain.com
Google Domain. Dreamhost
Namesilo. Namecheap
Hosting कंपनी निम्नलिखित हैं
Hostinger. Hostgator
A2 hosting. GoDaddy
Dreamhost. Siteground
Bluehost. ChemiCloud
मार्किट में बहुत साडी होस्टिंग उपलब्ध है लेकिन एक नये ब्लॉगर के लिए सबसे अच्छी होस्टिंग Hostinger है इस होस्टिंग में आपको अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए सब कुछ मिल जायेगा जैसे फ्री डोमेन नेम ,फ्री SSL सर्टिफिकेट और भी बहुत कुछ
#4.Domain Name को Hosting से कनेक्ट करें
Domain और Hosting को आपने एक ही कंपनी से खरीदा है तो कनेक्ट नहीं करना पड़ता है और अगर Domain और Hosting अलग अलग कंपनी से खरीदा है तो इन दोनों को कनेक्ट करना पड़ता है
#5.ब्लॉग का सेटअप करें
अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक अच्छी थीम की जरूरत होती है इसके लिए आपको बहुत सी फ्री और प्रीमियम थीम मिल जाएगी तो ऐसी थीम चुनें जो लाइटवेट और फास्ट हो जिससे ब्लॉग जल्दी लोड हो सके इसके लिए सबसे फास्ट थीम Generatepress थीम है और ये SEO Optimization भी है जिससे आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करने में मदद मिलेगी
#6.ब्लॉग Customize करें
थीम लगाने के बाद अपना लोगो जोड़कर Customize करें जिससे आपका ब्लॉग अच्छा दिखे आपकी वेबसाइट जितनी अच्छी दिखेगी उतने ही लोग आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक रुकेगे इसके लिए आपको Customize के विकल्प में जाकर बदलाव करने है
#7.ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण पेज बनाए
ब्लॉग बनाने के बाद कुछ महत्वपूर्ण पेजों को बनाना होगा इसके लिए 4 महत्वपूर्ण पेज हैं
1.About us
2.Contact us
3.Privacy Policy
4.Disclaimer
#8.ब्लॉग के लिए भाषा चुनें
इसमें आप किसी भी भाषा में लिख सकते हो जो भाषा आपको आती हो आप हिंदी, पंजाबी किसी भी भाषा में लिख सकते हो जरुरी नहीं है कि आप इंग्लिश में ही ब्लॉग लिखे
भारत में ब्लॉग 10 भाषाओँ में लिख सकते है हिंदी, पंजाबी, बंगाली ,गुजराती ,मराठी ,तमिल,मलयालम ,तेलुगु ,उर्दू ,कन्नड़
ब्लॉग शुरू करने पहले ये देख ले की आप जिस भाषा में ब्लॉग लिखना चाहते है उस भाषा को Google Adsense सपोर्ट करता है या नही और उस भाषा में लोग इन्टरनेट पर सर्च करते है की नही
#9.अपनी पहली Post बनाएं
Dashboard में ‘Create a new post’ का चयन करें और अपना post लिखे आपका Post Topic से Related और यूनिक होना चाहिए इसमें आप Image, Video और Topic से Related सब कुछ होना चाहिए और ऐसे शब्दों का प्रयोग करें जो पढने में आसान हों जिससे यूजर आसानी से समझ सकें
हर एक पोस्ट लंबी, जानकारीपूर्ण और आकर्षक होनी चाहिए। कुछ ऐसे Topic हैं जिन्हें Artical के प्रत्येक भाग को शामिल करने का प्रयास करना चाहिए।जब आप अपनी post लिख लें तो उसका preview करें फिर publish करें
#10.ब्लॉग का SEO करें
आपको अपने ब्लॉग का On Page SEO और Off Page SEO करना होगा SEO ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन के लिए बहुत ही जरुरी टूल है SEO के लिए आपको एक प्लगइन की जरुरत पढेगी इसके लिए कुछ प्लगइन है जैसे Yoast SEO Rank Math आदि
SEO के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे SEO Kya hai On Page SEO kaise kare
ब्लॉग को रैंक कैसे करें अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे Blog Ko Rank Kaise Kare 2024 में
#11.ब्लॉग का प्रचार करें
अपने ब्लॉग पर व्यूज लेन के लिए आपको इसे प्रमोट करना होता है इसके लिए सबसे पहले आप अपने परिवार मित्र और अपने सहकर्मी लोगों को अपने ब्लॉग के बारे में जानकारी दें और उन्हें अपने ब्लॉग को फ़ॉलो करने के लिए कहें
अपने ब्लॉग से सम्बंधित अन्य ब्लॉग के साथ जुड़े और कमेंट में अपनी लिंक दें आप गेस्ट पोस्टिंग के द्वारा भी ट्रैफिक ला सकते है
आज के समय में सोशल मीडिया प्रचार करने का एक अच्छा तरीका है इसके लिए आप अपने ब्लॉग का Facebook ,Instagram Whatsapp,Teligram आदि पर पेज या ग्रुप बनाकर पोस्ट शेयर करते रहें
#12.ब्लॉग के लिए Keyword Research कैसे करें
Keyword का मतलब है कि Google पर कोई वर्ड लिखकर सर्च करते है उनको Keyword कहते है
पोस्ट लिखने से पहले आप Keyword Research पर ध्यान दें Keyword Research करने के लिए कई तरह के Tool भी है जैसे Ahrefs,Ubersuggest आदि
Keyword research करना आप के लिए Long Term में लाभदायक होगा
#13.Google Search Console में ब्लॉग को Index करें
आप अपने ब्लॉग पर कुछ पोस्ट लिख कर अच्छे से डिजाइन कर लेते हैं तब आप को अपने ब्लॉग को Google Search Console में Submit करना होगा इसके लिए आपको Youtube बहुत से Video मिल जायेगे जिन्हें देख कर आप आसानी से अपने ब्लॉग को Google Search Console में Add कर सकते है
ब्लॉग को Google Search Console में Submit करें और Sitemap Add करें
#14.Website की Loading Speed बढ़ाएं
अब आपको अपनी Website की Loading Speed बढानी है आपकी वेबसाइट Open करने के 3 से 4 सेकंड के अन्दर Full Load हो जानी चाहिए इसके लिए आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा Plugin को Install ना करें
अगर आप की वेबसाइट को खुलने में ज्यादा समय लग रहा है तो यूजर इतनी देर तक नहीं रूकेगा और चला जाएगा
नोट – वेबसाइट की Loading Speed को बढ़ाने के लिए एक प्रीमियम Cache Plugin WP Rocket भी खरीद सकते हो
#15.ब्लॉग को Monetize करें और पैसे कमाएं
जब आपके ब्लॉग पर कम से कम 40 Post publish हो जाते हैं और अच्छा खासा ट्रैफिक भी आने लगता है तो आप अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए Google Adsense का उपयोग कर सकते हैं
ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google Adsense है जिससे कम Page View में ज्यादा से ज्यादा Earning करने में मदद करता है
Blog से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी बातें है जिनकी मदद से आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है
आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense के Ads लगा कर पैसे कमाए ज्यादातर ब्लॉगर Adsense का ही प्रयोग करते हैं
अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं
Ebook बनाकर ब्लॉग के जरिए बेच कर पैसे कमा सकते हैं
किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं
Sponser post के जरिए पैसे कमा सकते है
ये भी पढ़े
SEO Kya hai On Page SEO kaise kare
Blog Ko Rank Kaise Kare 2024 में
Mobile se paise kaise kamaye?2024 में मोबाइल से पैसे कमाए
Affiliate marketing in hindi(2024 में)
Digital marketing kya hai(2024)
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए (2024 में)
Instagram से पैसे कैसे कमाए (2000 Daily कमाए)
Youtube Se Paise Kaise Kamaye(2024 में Youtube से पैसे कमाने के तरीके)
Facebook Se Paise Kaise Kamaye?2024 में
Freelancing kya hai 2024 में फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए:
Online Paise Kaise Kamaye?”10 आसान तरीके”
Blogging Kya Hai मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे:2024 में
FAQ:Blogging kaise start kare?
Q 1.ब्लॉग गूगल में कब दिखना शुरू होगा
Ans.गूगल में नया ब्लॉग कब दीखना शुरू होगा इसका कोई निश्चित समय नहीं है फिर भी लगभग 10 से १५ दिनों में आपका ब्लॉग गूगल रिजल्ट में दिखाई देने लगेगा
Q 2.डोमेन नेम कौन सा लिया जाये
Ans.अगर आप ब्लॉग्गिंग हिंदी में करना चाहते है तो .IN सबसे अच्छा रहेगा वही अगर इंग्लिश में ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो .COM अच्छा रहेगा
Q 3.क्या सस्ती होस्टिंग अच्छी रहेगी
Ans.जी हाँ आप सस्ती होस्टिंग पर अपना ब्लॉग बना सकते है क्योकि अधिकतर सफल ब्लॉग सस्ती होस्टिंग पर ही चलते है जब आपके ब्लॉग पर यूजर की संख्या ज्यादा हो जाये तब आप उच्च होस्टिंग खरीद सकते है
अंतिम शब्द: Blogging kaise start kare?
तो दोस्तों २०२४ में अपने ज्ञान को लोगो के साथ शेयर करने का सबसे अच्छा तरीका एक ब्लॉग शुरू करना है यदि आपके पास कोई सन्देश या कहानी है तो अपना आप ब्लॉग शुरू कर सकते है अगर आप बेहतर तरीके से ब्लॉग्गिंग करते है तो आप अपने ब्लॉग को एक फायदेमंद व्यवसाय बना सकते है
मुझे आशा है कि आज का ये लेख Blogging kaise start kare? आपको पसंद आया होगा इस लेख में हमने Blogging kaise start kare? के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी है अगर आप भी ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग hindijosh.com आते रहे हम इस ब्लॉग पर निरंतर Blogging,Affiliate Marketing,Online पैसे कमाने के बारे में जानकारी देते रहते है
Leave a comment