digital marketing kya hai(2024)

digital marketing kya hai in hindi

digital marketing kya hai

अपनी सेवाओ और उत्पादों को इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन प्रचार करना digital marketing कहलाता है

digital marketing एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम किसी प्रोडक्ट या किसी सेवा को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है|

आजकल के इस दौर में digital marketing के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है इससे आप ऑनलाइन रहते हुए अपने बिजनेस को बड़ा सकते है

digital marketing kya hai

सरल शब्दों में कहे तो किसी भी बिजनेस को इन्टरनेट के माध्यम से आगे बढ़ाना digital marketing कहलाता है

या सोशल मीडिया ,Youtube,Website,Email आदि के द्वारा हम किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते है तो यह सब digital marketing के अंतर्गत आता है

digital marketing kya hai

एक समय था जब लोग अख़बार,टीवी,और रेडिओ का प्रयोग करते थे तो कम्पनिया भी इन्ही माध्यमो से प्रचार प्रसार करती थी और अब जब जमाना बदल गया है

आज लोग अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बिताते है

अख़बार की जगह लोग ब्लॉग पढ़ते है टीवी की जगह youyube देखते है

आज के समय में अगर देखा जाए तो सभी लोग ऑनलाइन है इसलिए digital marketing के द्वारा हम आसानी से लोगो तक पहुच सकते है|

केवल भारत में Facebook,Instagramजैसी सोशल मीडिया साइट पर लगभग 70 करोड़ अकाउंट बन चुके है

इसलिए दुनिया आज digital marketing करने लगी है

digital marketing ही एकमात्र तरीका है

जिसके माध्यम से बेहतर परिणाम कम लागत और कम समय में लाये जा सकते है

अब आप समझ गए होगे कि digital marketing क्यों जरुरी है

digital marketing के प्रकार

digital marketing कई प्रकार की होती है नीचे हम digital marketing के कुछ प्रकार बता रहे है

Website

digital marketing” में सबसे पहला काम है अपने बिजनेस को इन्टरनेट पर पहुँचाना

इसके लिए आप अपने बिजनेस की एक वेबसाइट बना सकते है|

जिसमे आप अपने बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी लोगो तक पहुंचा सकते है

एक वेबसाइट पर आप अपने प्रोडक्ट,सर्विसेज और कांटेक्ट डिटेल लिस्ट कर सकते है

जो आपके कस्टमर के एक अच्छा संबाद करने में मदद करता है अगर कोई कस्टमर कुछ जानना चाहता है तो आपकी वेबसाइट पर जा सकता है

ये भी पढ़े ब्लॉग्गिंग क्या है और मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे

Soshal Midea Marketing

Facebook,Instagram जैसे Soshal Midea प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा मार्केटिंग करना Soshal Midea Marketing कहलाता है

Soshal Midea की सहायता से मार्केटिंग करके आप बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते है Soshal Midea प्लेटफ़ॉर्म पर एड चलाकर अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते है

जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर अपने बिजनेस के लिए ला सकते है

ये भी पढ़े ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Email मार्केटिंग

Email मार्केटिंग digital marketing का एक बहुत ही अहम् तरीका है इसके लिए हम अपनी वेबसाइट पर एक साइन अप फॉर्म बनाते है

जब भी कोई कस्टमर वेबसाइट पर आता है तो उन्हें साइन अप फॉर्म में अपना ईमेल एड्रेस भरना होता है यही ईमेल एड्रेस हमारे डेटाबेस में सेव हो जाता है

जिसका इस्तेमाल हम किसी सर्विस या प्रोडक्ट की जानकारी ईमेल के द्वारा ग्राहकों को भेज सकते है

Video मार्केटिंग

विडियो मार्केटिंग का अर्थ है किसी सर्विस या प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल करना

इसमें हम अपने बिजनेस या प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर एड चला सकते है और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर अपने बिजनेस के लिए ला सकते है

Affiliate मार्केटिंग

अगर आपके पास खुद का प्रोडक्ट नहीं है तो आप दुसरे ब्रांड का प्रोडक्ट बेच सकते है

इस प्रकार की सेल पर आपको कमीशन मिलता है

इस काम को आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कर सकते है ज्यादातर ब्लॉगर Affiliate मार्केटिंग से ही पैसे कमाते है

App मार्केटिंग

App मार्केटिंग आजकल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योकि अब ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन है

इसलिए आप अपने बिजनेस से जुड़ी एप्लीकेशन बना सकते है और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है

यह digital marketing का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है

digital marketing के लाभ

अच्छे वेतन के साथ साथ digital marketing में विभिन्न प्रकार की करियर सम्भावनाये है

digital marketing में आप एक फ्रीलांसर की तरह काम कर सकते है

digital marketing में बहुत ज्यादा पैसे लगाने की जरुरत नही पड़ती है

किसी भी ऑफ़ लाइन मार्केटिंग के मुकाबले digital marketing करना आसान है

digital marketing को आप घर बैठे भी कर सकते है

digital marketing में ग्राहकों के साथ संपर्क जल्दी बन जाता है

अंतिम शब्द digital marketing kya hai

एक बिजनेस मेन के लिए digital marketing के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है क्योकि आजकल जमाना पूरी तरह से डिजिटल हो गया है

आज इन्टरनेट की पहुंच सभी लोगो तक है इससे आप नयी टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करते हुए अपने बिजनेस को आसानी से आगे बढ़ा सकते है

दोस्तों आशा करता हूँ हमारा ये लेख digital marketing kya hai आपको पसंद आया होगा

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

SEO Kya hai On Page SEO kaise kare

Free Blog Kaise Banaye?

Facebook Se Paise Kaise Kamaye?Janiye 10 Best Tarike