Mobile se paise kaise kamaye?2024 में मोबाइल से पैसे कमाए

Mobile se paise kaise kamaye:अगर आप अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है इस आर्टिकल में हम मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के आसान तरीको को बतायेगे जिनके द्वारा आप भी आसानी से घर बैठे पैसे मोबाइल का उपयोग करके पैसे कमा सकते है

आज भारत में ऐसे लाखो लोग है जो सिर्फ अपने मोबाइल से हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रहे है इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा अनुभव और पढाई लिखाई की कोई जरुरत नहीं है और ना ही किसी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट करना है लेकिन बढती कम्पटीशन के कारण ऐसा भी नहीं है कि पैसे कमाना विल्कुल ही आसान है

ऐसे में आप भी मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो चलिए इस आर्टिकल के जरिये सबसे आसान और फ्री में मोबाइल से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानना शुरू करते है Mobile se paise kaise kamaye?2024 में मोबाइल से पैसे कमाए

Table of Contents

Mobile se paise kaise kamaye?

आज भारत में लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफोन है और ज्यादातर लोग अपना कीमती समय रील्स वीडियो देखने में ख़राब करते है बहुत ही कम लोग ऐसे है जो अपने मोबाइल का सही तरीके से इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे है यहाँ मै आपको मोबाइल से पैसे कमाने के ऐसे तरीके बताऊंगा जिनके द्वारा आप भी इंटरनेट पर ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे क्या है

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरुरी चीजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है

*एक अच्छा सा स्मार्टफोन

*High Speed Internet Connection

*Bank Details जैसे Account Number या Upi Id इत्यादि

*Aadhar Card,Pan Card, Voter Id Card

Note-अगर आप 18 वर्ष से कम है और आपके पास Pan Card नहीं है तो आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का Pan Card और Bank Account का इस्तेमाल कर सकते है

Mobile se paise kaise kamaye?जानिये तरीके

मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन हम आपको ऐसे तरीके बता रहे है जिससे आपको ऑनलाइन काम करने में कोई कठिनाई ना हो और आप आसानी से घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है

1.Youtube के द्वारा Mobile se paise kaise kamaye

Youtube से पैसे कमाना उतना मुश्किल नहीं जितना हमें लग रहा है लोग इसी मोबाइल से Youtube के द्वारा लाखों रुपये कमा रहे है तो आप देर मत करिए आज ही अपना Youtube चैनल खोलिए

Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Youtube Channel बनाना होगा Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके Youtube Channel पर पिछले 1 साल में 500 Subscribers और 3000 घंटे का Watch Time होना चाहिये आप अपने Youtube Channel पर नियमित रूप से विडियो बनाकर अपलोड करते रहे

2.Facebook के द्वारा Mobile se paise kaise kamaye

फेसबुक एक सोशल मीडिया साइट है जिस पर अकाउंट बना कर दुनिया के अलग अलग हिस्सों में बैठे लोगो से जुड़ सकते है फेसबुक पर आप विडियो ,ऑडियो फोटो आदि लिखे और शेयर कर सकते है

फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है|

अधिकतर लोग फेसबुक को केवल मौज मस्ती और टाइम पास का जरिया मानते है | क्या आपको पता है कि फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते है

वो भी घर बैठे भारत में ऐसे बहुत से लोग है जो फेसबुक से महीने के लाखो रुपये कमा रहे है |

ये भी पढ़ें Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

3.ब्लॉग्गिंग के द्वारा पैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है ब्लॉग्गिंग आप मोबाइल से भी कर सकते है हांलांकि मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना थोड़ा कठिन होता है बहुत से ब्लॉगर अभी भी मोबाइल से ही ब्लॉग्गिंग करते है क्योंकि आप मोबाइल से अपने ब्लॉग को कहीं से भी ऑपरेट कर सकते है

ब्लॉग्गिंग के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये लेख भी पढ़े 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?

4.Affiliate Marketing करके Mobile se paise kaise kamaye

आप अपने मोबाइल से Affiliate Marketing करके भी महीने में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको किसी एक Affiliate Program को ज्वाइन करना है और उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है उसके Affiliate Link को अपने Blog,Youtube Channelऔर सोशल मीडिया अकाउंट में एड करे अब कोई यूजर आपके Affiliate Link पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा

Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे Affiliate marketing in hindi

5.Share Market में Treding करके मोबाइल से पैसे कमाए

अगर आपको Share Market के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप अपने मोबाइल से Treding करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको बहुत से App मिल जायेंगे जिनके द्वारा आप आसानी से Treding कर सकते है कुछ भरोसेमंद Treding App

1.5paisa

2.Groww App

3.ICICI Direct

4.Upstox

5.Angel One

6.Fiverr के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

Fiverr एक ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है Fiverr वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों रूप में उपलब्ध है Fiverr पर हजारों लोग अपने मोबाइल से Video Editing,Photo Editing,Logo Designing,Content Writing जैसे काम करके महीने के लाखों रूपए कमा रहे है

7.Content Writing करके Mobile se paise kaise kamaye

मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Content Writing है आज के टाइम में आपको बहुत सी कम्पनियां मिल जाएँगी जो ऑनलाइन Content Writer को हायर करती है जिनको आप अपना आर्टिकल लिखकर भेज सकते है आप किसी भी क्षेत्र और किसी भी भाषा में अपने टैलेंट के अनुसार आर्टिकल लिख सकते है

8.Photo Sell करके मोबाइल से पैसे कमाए

कई लोग अक्सर फोटो खीचते रहते है क्योंकि उनको फोटोग्राफी का शौक होता है लेकिन लोगों को पता नहीं है कि फोटो बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते है आज के समय में बहुत से लोग फोटो बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा रहे है तो आप भी अपने खींचे हुए फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते है आज मोबाइल में कैमरे भी बहुत अच्छे आने लगे है जिनसे आप DSLR कैमरे की तरह फोटो खींच सकते है फोटो बेचने के लिए आप Shutterstock,Snapwire,Dreamstime Pixal आदि प्लेटफ़ॉर्म को Try कर सकते है

9.ट्रांसलेटर बनकर Mobile se paise kaise kamaye

अगर आप किसी भी भाषा में एक्सपर्ट है तो आपको कई ऐसी ऑनलाइन जॉब देखने को मिलेगी जिनमे आप अपने मोबाइल से घर बैठे ट्रांसलेट कर सकते है आज के दौर में कई कम्पनियाँ अपने प्रोजेक्ट के लिए ट्रांसलेटर को तलाश करती है आप उनके लिए ट्रांसलेटर का काम कर सकते है

10.Instagram के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

आज के समय में Instagram काफी पापुलर है Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर Reels,Story,Post आदि को शेयर करना होगा इसके बाद जब आपके Instagram अकाउंट पर अच्छे खासे फोलोअर्स हो जायेगे तो आप ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है Instagram के द्वारा आज के समय में बहुत से लोग महीने के लाखो रूपए कमा रहे है

Instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे Instagram से पैसे कैसे कमाए (2000 Daily कमाए)

11.Reselling बिजनेस करके पैसे कमाए

Reselling बिजनेस आज के समय में पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है अपने मोबाइल से पैसे कमाने के लिए Reselling बिजनेस खासकर Ladies और Students के लिए सबसे बेस्ट तरीका है Reselling बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक भी रुपये की जरुरत नहीं है आज भारत में हजारों लोग अपने मोबाइल से Reselling बिजनेस करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे है

12.WhatsApp द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

आप अपने मोबाइल में WhatsApp जरुर चलाते होंगे लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि आप WhatsApp के द्वारा पैसे भी कमा सकते है WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको WhatsApp चैनल बनाना होगा इसके बाद आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके WhatsApp से पैसे कमा सकते है

Reselling बिजनेस करके

Refer & Earn के द्वारा

13.Refer & Earn द्वारा पैसे कमाए

Refer & Earn के बारे में बहुत लोगों को पता है लेकिन लोग इससे पैसे नहीं कमा पाते है क्योकि उन लोगो को लगता है ये सब बेकार है दोस्तों आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में सबसे आसान तरीका Refer & Earn है इसके लिए आपको सही ऐप को चुनकर अच्छी जगह पर शेयर करना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इंस्टाल कर सके

आप अपने रेफरल लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया ग्रुप ज्वाइन करें जिससे आपका ऐप अधिक लोगों तक पहुँच सके

Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए आपको उन ऐप्स को ढूंढना होगा जो रेफर प्रोग्राम का ऑप्शन देती है कुछ रेफरल ऐप्स के नाम इस प्रकार है जिनसे आप 2024 में पैसे कमा सकते है

Upstox

Meesho

Phone Pe

Paytm

Dream11

Google Pay

Skill Clash

Mcent

14.Earn Karo App के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

Earn Karo App भारत का सबसे ज्यादा कमीशन देनें वाला ऐप है इस ऐप के द्वारा आप महीने में 30000 या उससे अधिक भी कम सकते है Earn Karo App से पैसे कमाने के लिए आपको Earn Karo की वेबसाइट पर लॉग इन करना है लॉग इन करने के बाद आपको एक Partner Site का Access आएगा जिससे आप Earn Karo पर 100 से भी ज्यादा Online Site के सभी प्रोडक्ट का Affiliate Link बना सकते है इस लिंक को आप किसी भी व्यक्ति को शेयर करना होगा अगर वह व्यक्ति आपकी लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको Earn Karo App कमीशन देगा

15.URL Shortener के द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए

Internet की दुनिया में URL Shortener का एक विशेष रोल है URL Shortener भी एक वेबसाइट है जिस पर जाकर आप किसी भी बड़ी URL को छोटा कर सकते है और इसके बाद आप आसानी से कहीं पर भी शेयर कर सकते है

आप इस लिंक को Facebook Page,WhatsApp Status आदि स्थानों पर लगा सकते है इन्टरनेट पर आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जायेगीं जिनकी मदद से आप किसी भी URL को Short बना सकते है

16.e-Book बनाकर Mobile se paise kaise kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनमे एक तरीका e-Book भी है अगर आपको किसी भी विषय में अच्छा नॉलेज़ है तो उस विषय पर आप eBook बना सकते है और उसे बेचकर पैसे कमा सकते है e-Book को Digital Book भी कहते है

e-Book बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में Google Docs को इंस्टाल करना होगा इसके बाद आपको जिस विषय में नॉलेज है उस पर आप अपनी e-Book लिख सकते है

e-Book लिखने के बाद आप उसे Amazon,Flipkart आदि प्लेटफ़ॉर्म पर बेच सकते है

FAQ-Mobile se paise kaise kamaye

इस लेख में हमने मोबाइल से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जाना है चलिए अब जानते है मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

FAQ 1.मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

Ans-यहाँ पर हमने पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताये है इन सभी को आप अपने मोबाइल से कर सकते है और पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है आप आसानी से अपने घर पर रहकर भी काम कर सकते है

FAQ 2. मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

Ans-वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है लेकिन मेरे हिसाब से सबसे अच्छे तरीके Blogging,Affiliate Marketing,URL Shortener इत्यादि है

FAQ 3. मोबाइल से पैसे कमाने बाले Apps कौन-कौन से है?

Ans-आजकल मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से Apps है जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते है कुछ Apps इस प्रकार है Youtube,Facebook,Instagram,Talegram,Gaming App,Fiverr,MPL,Dreem11,Winzo Gold इत्यादि बहुत से Apps है

ये भी पढ़ेऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

2024 में Blogging कैसे शुरू करें?

अंतिम शब्द:Mobile se paise kaise kamaye

आज के इस लेख में हमने Mobile se paise kaise kamaye के बारे में 16 ऐसे तरीके बताये है जिनके द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल से महीने के 1 लाख रूपए तक आसानी से कमा सकते है

मुझे आशा है कि आज का ये लेख Mobile se paise kaise kamaye आपको अच्छा लगा होगा अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में और भी जानकारी चाहते है तो हमारे ब्लॉग hindijosh.com पर आते रहें क्योकि हम इस ब्लॉग पर Blogging और Online पैसे कमाने के बारे में लगातार नयी नयी जानकारी देते रहते है

1 thought on “Mobile se paise kaise kamaye?2024 में मोबाइल से पैसे कमाए”

  1. Hey! hindijosh.com

    Do you know that it is possible to send a letter in a completely legitimate way? We are offering a novel approach to sending appeals through feedback forms.
    Messages sent via Communication Forms are unlikely to end up as spam, as they are viewed as essential.
    You have the chance to use our service without having to pay anything.
    We are able to send up to 50,000 messages for you.

    The cost of sending one million messages is $59.

    This message was automatically generated.
    Please use the contact details below to get in touch with us.

    Contact us.
    Telegram – https://t.me/FeedbackFormEU
    Skype live:feedbackform2019
    WhatsApp +375259112693
    WhatsApp https://wa.me/+375259112693

    We only use chat for communication.

Leave a comment