Instagram से पैसे कैसे कमाए: दोस्तों आपने Online घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में पढ़ा होगा और सुना होगा लेकिन क्या आप Instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानते है अगर नहीं जानते है तो आज का ये लेख आपके लिए ही है आजकल बहुत से लोग Instagram से पैसे कमा रहे है Instagram की शुरुआत एक छोटे से App के रूप में हुई थी लेकिन अब यह बहुत बड़ा Social Media प्लेटफ़ॉर्म है इसलिए लोग इसका इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए करने लगे है
इन्सटाग्राम पर करोड़ो User है लेकिन उसमे से कुछ ही लोग ऐसे है जो Istagram का सही उपयोग करके पैसे कमा पाते है अगर आप भी Istagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े
Table of Contents
Instagram से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको Instagram पर अपना Professional Account बनाना होगा Instagram पर अपना Professional Account बनाने के लिए निम्न तरीको को फोलो करे
सबसे पहले Instagram App को Open करे
उसके बाद अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करे
प्रोफाइल खुलने के बाद ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करके Setting And Privacy पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा जिसमे आपको Swith To Professional Account पर क्लिक करना है इतना करते ही आपका Instagram Account Professional Account बन जायेगा
Instagram से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके
1.Influencer Marketer बनकर Instagram से पैसे कैसे कमाए
लगभग सभी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Influencer मार्केटिंग का सहारा लेती है| ऐसे में आप Influencer मार्केटर बनकर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है और पैसे कमा सकते है| लेकिन इसके लिए आपके Instagram Account पर अच्छे खासे फ़ॉलोअर्स होने चाहिए
2.Brand को Pramote करके Instagram से पैसे कैसे कमाए
आज मार्किट के अन्दर आपको बहुत से ब्रांड मिल जाते है जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ऐसे लोगो को तलाश करते है जो उनके प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से प्रमोट कर सके|इसके लिए आपके पास Instagram का Specific Account होना चाहिए
3.Affiliate Marketing करके Instagram से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको एक Affiliate Program Join करना होगा और इनके प्रोडक्ट को अपने Instagram पर प्रमोट कर सकते है अगर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा आप Amazon Associates,Flipcart Affiliate,Reseller Club आदि के साथ Affiliate Marketing का काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है
4.Refer And Earn से Instagram से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कमाने के तरीको में Refer And Earn एक बहुत अच्छा तरीका है इसमें आप कुछ Apps के Account बनाकर उससे Refer And Earn के द्वारा अच्छे पैसे कमाते है |इसके लिए आप Paytm,Upstox,google Pay आदि Apps के रेफरल लिंक अपने Instagram पर शेयर करना है जो भी उस लिंक पर क्लिक करके अपना Account बनाता है तो उसका कमीशन आपको मिलता है
5.Traffic Convert करके पैसे कमाए
आप अपने Instagram फ़ॉलोअर को अपने दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भेज कर उन्हें भी ग्रो कर सकते हो अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो Instagram द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक ला सकते है और अपनी इनकम बड़ा सकते है
6.फोटो बेचकर Instagram से पैसे कैसे कमाए
अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है तो आप Instagram पर यूनिक और क्रिएटिव फोटो अपलोड कर के बेच सकते है इसके लिए आपको Instagram पर फोटो का एक कलेक्शन बना लेना है और अपने फोटो पर अपने Account का Watermark लगाना है इसके बाद किसी व्यक्ति को आपकी फोटो पसंद आती है तो वह आपसे फोटो खरीद लेगा इस तरह आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है ध्यान दे इसके लिए आपके पास बहुत सारे फोटो का कलेक्शन जरुर होना चाहिए
7.Digital Art बेचकर Instagram से पैसे कैसे कमाए
अगर आप एक आर्टिस्ट या ग्राफिक डिजाइनर है तो आप Instagram पर अपनी Digital Art को बेच सकते है इसके लिए आप Instagram पर Digital Art की सारी चीजे शेयर करते रहे |आज के समय में बहुत सी कंपनी और ब्रांड है जो ये सभी चीजे बनी बनाई चाहते है इसलिए आप उनके लिए Animation,Video,Photoऔर Poster इत्यादि बना कर पैसे कमा सकते है
आप Instagram से पैसे कमाने के और भी तरीके अपना सकते है जैसे
1.अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर
2.Online course बेचकर
3.ब्रांड स्पॉन्सरशिप के द्वारा
4.ब्रांड एम्बेसडर बनकर
5.Instagram अकाउंट बेचकर
ये भी पढ़े
Youtube Se Paise Kaise Kamaye(Youtube से पैसे कमाने के तरीके)
Facebook Se Paise Kaise Kamaye?Janiye 10 Best Tarike
Freelancing kya hai 2024 में फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए:
अंतिम शब्द:Instagram से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों मुझे उम्मीद है की हमारा ये आर्टिकल “Instagram से पैसे कैसे कमाए?”आपको पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने “Instagram से पैसे कैसे कमाए?” के बारे में सारी जानकारी हिंदी में दी है|आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के और भी आर्टिकल इस ब्लॉग hindijosh.com पर पढ़ सकते है| हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
ब्लॉग्गिंग क्या है और मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें -2024 में खुद का ब्लॉग बनायें और पैसे कमाए —